झुंझुनूं: जिले की एजीटीएफ व पिलानी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. वर्ष 2023 में पिलानी थाना क्षेत्र की पिपली स्थित कपास फैक्ट्री में हुई लाखों की लूट के प्रकरण में फरार चल रहा वृत स्तर का टॉप-10 वांछित अपराधी एवं 5 हजार रुपए का ईनामी विकास उर्फ साण्डु को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है.
झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में थानाधिकारी पिलानी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में एजीटीएफ चिड़ावा व थाना पिलानी की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की. आरोपी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से दबोचा गया है. पुलिस के अनुसार 28 जनवरी 2023 को परिवादी अनूप कुमार शर्मा निवासी मण्डावरा ने रिपोर्ट दी थी कि उनकी धुनेश्वर एग्रो इंडस्ट्रीज कपास फैक्ट्री में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर करीब 8,23,530 रुपए नकद व अन्य दस्तावेज लूट लिए थे.
घटना में शामिल आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस द्वारा प्रकरण में राकेश कुमार, शेखर व दर्शन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था. मुख्य आरोपी विकास उर्फ साण्डु निवासी चरखी हरियाणा घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिस पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर उसे वृत स्तर के टॉप-10 अपराधियों में शामिल किया गया. एजीटीएफ के कॉन्स्टेबल पंकज को मुखबिर से आरोपी की लोकेशन की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने बल्लभगढ़ (हरियाणा) में एसटीएफ की मदद से आरोपी को सेक्टर-44 से दबोच लिया.