बिलासपुर पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बिलासा ताल के पास से 4 अंतरराज्यीय तस्करों को 320 नग अवैध कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी मध्यप्रदेश से नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कफ सिरप की तस्करी कर रहे थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी होने वाली है। टीम ने बिलासा ताल के पास एक ग्रे रंग की पल्सर बाइक के पास खड़े चार व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध कफ सिरप बरामद हुआ।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में शहडोल, मध्यप्रदेश के धनपुरी क्षेत्र के आशु महतो (28), साहिल दाहिया (19), अंकित चौहान (23) और सुनील शर्मा (27) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से 320 नग कोडिन सिरप, एक पल्सर बाइक और 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
40 हजार रुपए कीमत के कफ सिरप का सौदा डेढ़ लाख रुपए में किया गया था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर चारों को जेल भेज दिया गया है।