Vayam Bharat

बैरागढ़ में पौधारोपण के दौरान पार्षद और भाजपा नेता आपस में भिड़े, जिंदाबाद-मुर्दाबाद पर ठनी

भोपाल। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधारोपण अभियान के दौरान कांग्रेस और भाजपा नेता आपस में भिड़ गए. घटना के वक्त महापौर मालती राय भी वहां मौजूद थीं. पौधारोपण कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया.

Advertisement

जानकारी के शुक्रवार को साधु वासवानी मैदान पर पौधारोपण कार्यक्रम में कांग्रेस एवं भाजपा नेता शामिल हुए. कार्यक्रम शुरू होते ही वार्ड दो की पार्षद कुसुम चतुर्वेदी ने वार्ड पांच के कांग्रेस पार्षद अशोक मारण का हाथ पकड़कर उठाया और कहा – भाजपा जिंदाबाद. इस पर मारण ने कहा कि मुर्दाबाद.

यह सुनते ही भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राम बंसल तैश में आ गए. उन्होंने मारण से कहा कि आप भाजपा को मुर्दाबाद नहीं कह सकते. विवाद झूमाझटकी तक पहुंच गया. वहां मौजूद भाजपा के मंडल अध्यक्ष कमल वीधानी एवं महापौर परिषद के सदस्य राजेश हिंगोरानी ने विवाद को शांत कराया. हिंगोरानी राम बंसल का हाथ पकड़कर दूर ले गए। वहीं कमल ने मारण को समझाकर अलग किया.

मजाक से शुरुआत, बहस पर खत्म

मौके पर मौजूद भाजपा नेता गुलाब जेठानी ने के अनुसार भाजपा पार्षद कुसुम चतुर्वेदी ने मजाक के मूड में अशोक का हाथ पकड़कर उठाया और भाजपा जिंदाबाद कहा था. मारण ने भी मजाक में ही मुर्दाबाद कहा और यह विवाद का विषय बन गया.मारण का कहना है कि राम बंसल ने बेवजह विवाद शुरू कर दिया. वहीं राम बसंल का कहना है कि यह अभियान भाजपा का है. हम पार्टी के खिलाफ नारे नहीं सुन सकते। हम मुर्दाबाद के नारे लगाने वालों का विरोध करेंगे.

Advertisements