Vayam Bharat

पीएम आवास योजना के नाम पर रुपए मांगने का सभासद पति पर लगा आरोप, वीडियो वायरल

बरेली: प्रदेश की योगी सरकार में रिश्वत खोरों पर लगातार लगाम कसे जाने के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, ताजा मामला बरेली के शीशगढ़ कस्बे से सामने आया है. जहां एक वार्ड सभासद के पति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे सभासद यह कहते हुए नजर आ रहा है कि आवास बनाने के लिए दस दस हजार रुपए लिए जा रहे है. वीडियो लगभग दो मिनट के आसपास का है. किसी ने सभासद पति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कप मच गया, सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी आवास के नाम पर रुपए लेने के खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा है.

Advertisement

 

 

बरेली जनपद के मीरगंज तहसील क्षेत्र की नगर पंचायत शीशगढ़ के बार्ड नंबर दो अंसार मोहल्ले का बताया गया है. जहां अंसार मोहल्ले से निर्वाचित हुई महिला सभासद रूखसाना के पति नन्हें मुंशी और लाभार्थी गरीब महिला के मध्य प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के नाम पर 10 से 15 हजार रूपये दिये जाने की बातचीत का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. और बातचीत दौरान यह कहते हुए भी सुना जा रहा है कि वह समाजवादी पार्टी से जुड़ा है. वायरल हुए वीडियो को लेकर तहसील क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि इस तरह से योगी सरकार को बदनाम करने की लोग साजिश कर रहे हैं. और कानून का भी खौफ नहीं खा रहे हैं.

वायरल वीडियो में सभासद पति यह कहते हुए नजर आ रहा है कि सर्वे करने वाली टीम के लोगो ने महिला से रुपए की मांग की होगी. उसने कोई महिला से रुपए की मांग नही की है. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरे तहसील क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.

Advertisements