छत्तीसगढ़ में 29 जुलाई से शुरू होगी काउंसलिंग, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

प्रदेश में एमबीबीएस, बीडीएस और फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट यूजी की राज्य स्तरीय काउंसलिंग NEET UG Counseling 2025 प्रक्रिया 29 जुलाई से प्रारंभ की जा रही है। यह प्रक्रिया 4 चरणों में ऑनलाइन आध्यम से होगी। छत्तीसगढ़ में यह प्रवेश प्रक्रिया चिकित्सा शिक्षा आयुक्त कार्यालय द्वारा संचालित की जाएगी, जो राज्य के सभी शासकीय और निजी मेडिकल-डेंटल महाविद्यालयों की सीटों का आवंटन करेगा।

विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए शासन ने टोल फ्री सहायता नंबर – 0771-2972977 जारी किया है, जिस पर प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। प्रवेश छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा स्नातक प्रवेश नियम 2025 के अनुसार होगा।

सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी को माने प्रमाणिक

बता दें कि राष्ट्रीय चिकित्सा परामर्श समिति द्वारा अंतिम प्रवेश तिथि 3 अक्टूबर 2025 तय की गई है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे केवल अधिकृत वेबसाइट [https://cgdme.admissions.nic.in](https://cgdme.admissions.nic.in) और [www.cgdme.in](http://www.cgdme.in) पर उपलब्ध जानकारी को ही प्रमाणिक मानें। किसी एजेंट या संस्था द्वारा किए जा रहे झूठे व फर्जी दावों से सावधान रहें।

पहले चरण के बाद नहीं कराना पड़ेगा पंजीयन

राज्य शासन ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश केवल योग्यता, मेरिट और नियमों के तहत ही मिलेगा। वहीं इस बार कोई भी पात्र विद्यार्थी वंचित न रहे इसके लिए हर चरण में विद्यार्थियों को पंजीयन की सुविधा मिलेगी। जो विद्यार्थी पहले चरण में पंजीयन कर चुके हैं उन्हें नया पंजीयन नहीं करवाना होगा, बल्कि जो पहले से पंजीकृत हैं उन्हें अगले राउंड के लिए सिर्फ चाइस फिलिंग करना होगा ।

पंजीयन की सुविधा हर चरण में उपलब्ध होगी। पहले सिर्फ एक ही बार पंजीयन की सुविधा दी जाती थी। अगर कोई छात्र छूट जाता था दोबारा पंजीयन नहीं होता था। लेकिन इसबार पंजीयन के लिए छुटे छात्रों को मौका मिलेगा।

Advertisements
Advertisement