फतेहपुर में भूमाफियाओं की उलटी गिनती शुरू, विधायकों की शिकायत से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश :  फतेहपुर जनपद के अंतर्गत जनपद के दो विधायक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के मांग पत्र सौंपने के साथ-साथ क्षेत्र में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए कार्यवाही की मांग की.

Advertisement

जनपद की वरिष्ठ खागा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा पासवान सहित जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेंद्र सिंह पटेल सोमवार को देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का मांग पत्र सौपा जिस पर मुख्यमंत्री ने विधायकों को जल्द विकास कार्यों शुरू होने का आश्वासन दिया.

जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने जाफरगंज क्षेत्र जनपद बांदा को जोड़ने वाले मार्ग का लंबित पड़े बारा पुल का निर्माण शीघ्र शुरू कराने के साथ साथ राजकीय बालिका विद्यालय सहित तमाम अन्य विकास सम्बंधी मांग पत्र सौंपने के साथ-साथ उन्होंने कस्बा जहानाबाद में हावी भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की क्षेत्रीय विधायक द्वारा कस्बे के घाटमपुर रोड स्थित राजेलाल की भूमि पर स्वालीन, मूवीन, मतीन सहित अन्य के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

तो वहीं पोजेपुर स्थित बहुचर्चित शिवहरे बंधु के भूमि को कूट रचित दस्तावेजों के सहारे भूमाफिया द्वारा भूमि हथियाना की जुगत में जितेंद्र सिंह, जंग बहादुर, अजय सिंह, मुवीन,मुर्तजा, दानिश, लवकुश के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया भाजपा पदाधिकारी शिवसागर सोनकर की पत्नी की जमीन पर कब्जा मिलने का मुद्दा भी प्रमुखता से विधायक ने उठाया.

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी शिवसागर सोनकर की पत्नी अंजली सोनकर मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा की भूमि पर भी दबंगों द्वारा निर्माण में बाधा उत्पन्न करने की भी शिकायत मुख्यमंत्री के दरबार पहुंच गई भूमाफियाओं की शिकायत के साथ-साथ अमोली क्षेत्रमें गन्ना क्रेशर संचालकों द्वारा किसानों का गन्ना का भुगतान हड़पने की भी शिकायत कि गई है.

विधायक की शिकायत के बाद जहां एक और भूमाफियाओं में हड़कंप मचा देखा जा रहा है. वहीं राजस्व विभाग सहित पुलिस विभाग में विधायक की शिकायत को लेकर एल आई यू की टीम सहित पुलिस टीम भूमाफिया का अपराधिक इतिहास खोजने में जुट गई.

Advertisements