बैलेट पेपर की गिनती के बाद ही होगी EVM-VVPAT की गिनती, चुनाव आयोग ने बदले नियम

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने मतगणना प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। आयोग ने आदेश जारी कर कहा कि अब से ईवीएम और वीवीपीएटी की गिनती का दूसरे अंतिम चरण (सेकेंड लास्ट राउंड) तभी शुरू होगा जब पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो जाएगी। यह फैसला मतगणना को अधिक पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

अब तक की प्रक्रिया में सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट की गिनती और 8:30 बजे से ईवीएम की गिनती शुरू होती थी। पहले के नियमों के अनुसार, पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हुए बिना भी ईवीएम की गिनती जारी रह सकती थी। कई बार यह संभावना रहती थी कि पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होने से पहले ही ईवीएम की गिनती खत्म हो जाए। लेकिन नई व्यवस्था में ऐसा नहीं होगा।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतगणना केंद्रों पर जहां पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही होगी, वहां ईवीएम की गिनती का अंतिम से पहले वाला दौर तभी शुरू होगा जब बैलेट पेपर की गिनती पूरी हो जाएगी। इससे परिणामों को लेकर किसी तरह का भ्रम या विवाद नहीं रहेगा।

नई व्यवस्था सबसे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में लागू होगी। आयोग ने यह भी कहा कि जहां पोस्टल बैलेट की संख्या अधिक होगी, वहां पर्याप्त टेबल और कर्मियों की व्यवस्था की जाएगी ताकि गिनती में देरी न हो।

चुनाव आयोग ने बताया कि पिछले कुछ सालों में दिव्यांग मतदाताओं और 85 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को घर से मतदान की सुविधा दी गई है। इसी कारण पोस्टल बैलेट की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में प्रक्रिया को और सुव्यवस्थित बनाना जरूरी था।

आयोग के मुताबिक, यह कदम चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। पिछले छह महीनों में यह आयोग का 30वां बड़ा सुधार है। इससे पहले भी आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए मोबाइल जमा केंद्र, पोलिंग बूथों की वेबकास्टिंग और टेक्नोलॉजी के बेहतर इस्तेमाल जैसे कई उपाय लागू किए हैं।

Advertisements
Advertisement