नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रदर्शनकारी उनके कार्यालय ‘सिंह दरबार’ में भी प्रवेश कर गए. यहां तक कि संसद को भी प्रदर्शनकारियों ने कब्जे में ले लिया है.
नेपाल में सोमवार सुबह से जारी उग्र आंदोलन के बीच पहली बार शांति की अपील सामने आई है. नेपाल के सुरक्षा प्रमुखों और सरकार के मुख्य सचिव ने संयुक्त रूप से युवाओं से अपील की है कि वे संयम बरतें और देश में शांति बनाए रखें.
इस अपील में नेपाली सेना के प्रधान सेनापति, नेपाल पुलिस के प्रमुख, सशस्त्र प्रहरी बल के प्रमुख और मुख्य सचिव शामिल रहे.
काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने सोशल मीडिया पर Gen-Z प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि संयम बरतें और शांति रखें. क्योंकि मांगें पूरी हो चुकी हैं. आपके शहीदों के जवाब में पहले ही इस्तीफा आ चुका है. अब समय है कि देश का नेतृत्व करने का. आपकी पीढ़ी को ये करना होगा, इसके लिए तैयार रहें. साथ ही, सेना प्रमुख से बातचीत करने के लिए भी तैयार रहें. लेकिन याद रहे, किसी भी बातचीत से पहले संसद को भंग करना ज़रूरी है.
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रपति के सहयोगी ने यह जानकारी दी. पौडेल ने नए नेता के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.