कपल ने ऑटो में फांसी लगा दी जान, गर्लफ्रेंड की हो गई थी सगाई; फिर साथ मरने का किया फैसला

कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कपल ने साथ में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि गोकक तालुका के चिक्कनंदी गांव में प्रेमी युगल ने ऑटो रिक्शा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाले प्रेमी युगल का नाम राघवेंद्र जाधव (28) और रंजीता चोबारी (26) बताया जा रहा है

दोनों जिले के सावदत्ती तालुक के मुनवल्ली के निवासी थे. दोनों सालों से एक-दूसरे से प्यार करते थे. राघवेंद्र और रंजीता शादी करने का फैसला कर चुके थे, लेकिन रंजीता की 15 दिन पहले ही किसी दूसरे लड़के से सगाई हो गई थी. रंजीता इस बात से परेशान थी और उसने ऑटो चलाने वाले अपने प्रेमी राघवेंद्र को इसकी जानकारी दी.

दोनों साथ में जान देने को हुए मजबूर

इस बात ने दोनों को साथ मरने के लिए मजबूर कर दिया. इसके बाद आज सुबह दोनों ऑटो में बैठकर चिक्कनंदी गांव के बाहरी इलाके में सुनसान जगह पर चले गए. बाद में दोनों ने ऑटो में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. ऑटो राघवेंद्र का ही था. दोनों ने ऑटो की पिछली सीट पर लोहे की रॉड से रस्सी बांधी और आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच पड़ताल

घटना की सूचना मिलते ही गोकक ग्रामीण थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीं मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि इस तरह से प्रेमी युगल के आत्महत्या करने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इस तरह के कई मामले पहले भी कर्नाटक ही नहीं, बल्कि देशभर से सामने आ चुके हैं.

वहीं एक सवाल जो लोगों के मन में है, वो ये कि अक्सर लोगों को पंखे, पेड़ या घर की खिड़की से लटक कर आत्महत्या करते देखा या सुना गया है, लेकिन कोई छोटी सी ऑटो में कैसे आत्महत्या कर सकता है. हालांकि ये सत्य है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement