नेपाल से आकर बेंगलुरु में कांड, कपल ने ज्वेलर्स के घर पर डाला डाका, कैश-2 किलो सोना लेकर फरार

कर्नाटक के बेंगलुरू जिले से चोरी की एक घटना सामने आई है. यहां एक एक नेपाली दंपत्ति और उनके अन्य तीन साथियों ने ने व्यवसायी के घर में चोरी की. उन्होंने व्यवसायी के घर से एक लाइसेंसी पिस्तौल, दो किलो सोना और 10 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए और फिर फरार हो गए. ये चोरी की घटना बेंगलुरू में एचएएल के पास लाल बहादुर शास्त्री नगर में 55 वर्षीय व्यवसायी और राजनीतिक दल के पदाधिकारी एस रमेश बाबू के घर पर हुई.

बताया जा रहा है कि नेपाली दंपत्ति रमेश बाबू के घर में काम करते थे. उनका नाम राज और दीपा है. राज और दीपा ने तीन माह पहले ही रमेश बाबू के घर में काम शुरू किया था. तीन महीने में दंपत्ति रमेश बाबू और उनके परिवार का विश्वास हासिल कर चुका था. 27 मई को रमेश अपने पूरे परिवार के साथ तिरुपति गए. चोरी के लिए इस समय को अच्छा मानकर नेपाली दंपत्ति और उनके साथियों ने घर के मुख्य दरवाजे और शयन कक्ष का दरवाजा तोड़कर चोरी को अंजाम दे

इस बीच, 28 मई की सुबह रमेश ने अपने मोबाइल फोन पर घर का सीसीटीवी चेक किया तो पाया कि वह बंद था. उन्होंने सोचा कि बिजली गुल होने के कारण सीसीटीवी बंद हो गया होगा. बाद में पड़ोसियों ने फोन करके बताया कि उनके घर पर कोई नहीं है. इसके बाद रमेश ने अपने दोस्तों को घर पर जाने को कहा और यहीं पर चोरी का पता चला. एचएएल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की गहन तलाश कर रही है.

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस मान रही है कि ये चोरी योजना बनाकर की गई. इसमें नेपाली दंपत्ति के अलावा उनके तीन अन्य साथी भी शामिल थे. पुलिस उपायुक्त (व्हाइटफील्ड डिवीजन) शिवकुमार गुनारे ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों का तलाश के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement