ऑनलाइन सट्टेबाजी में 80 लाख रुपये हार गया कपल, कर्ज नहीं लौटा पाया तो कर ली आत्महत्या 

मैसूर शहर के विजयनगर ग्राउंड के पास एक पानी टंकी के पास मंगलवार सुबह एक कपल ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, यह आत्महत्या ऑनलाइन सट्टेबाजी के कारण आर्थिक संकट के चलते की गई. मृतकों की पहचान जोबी एंटनी और उनकी पत्नी शर्मिला के रूप में की गई है.

Advertisement

यह घटना सोमवार को जोबी के बड़े भाई जोशी एंटनी की आत्महत्या के एक दिन बाद हुई, जिनकी लाश मैसूर साउथ पुलिस स्टेशन इलाके में पाई गई. पुलिस के अनुसार, जोबी और जोशी जुड़वां भाई थे. जोशी ने अपनी आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जोबी और शर्मिला ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए लगभग 80 लाख रुपये का कर्ज लिया था और हार गए.

इस कर्ज की अदायगी न होने के कारण, पैसे के लेन-देन करने वाले लोग जोशी और उनकी बहन मेरी को परेशान कर रहे थे, क्योंकि जोबी और शर्मिला कुछ महीने उनके घर में रह रहे थे. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए जाएंगे और पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

Advertisements