ताज महल के किनारे कपल की खो गई थी ‘अनमोल’ चीज, तीन महीने बाद झाड़ियों से इस हाल में मिली

उत्तर प्रदेश के आगरा से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गुरुग्राम से आगरा घूमने आए कपल को तीन महीने पहले खो चुकी अनमोल चीज वापस मिली है. इस अनमोल चीज का पता लगाने वाले को कपल ने 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की थी. दरअसल, आगरा के गुरुग्राम के दीपायन और कस्तूरी घोष ताजमहल का दीदार करने आए थे. मगर, यहां उनकी पालतू डॉगी ग्रे हाउंड होटल से गुम हो गई.

Advertisement

कपल अपने डॉगी ग्रे हाउंड को ढूंढने के लिए जो कुछ भी कर सकता था उन्होंने किया. 15 दिन तक दंपति ने ताजगंज क्षेत्र की गलियों, पार्क और जंगल को छाना. सुराग देने वाले के लिए 50 हजार का इनाम भी घोषित किया. हालांकि, अब तीन महीने बाद आखिरकार जोड़े की तलाश खत्म हुई. इससे दंपति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. संगमरमर और मिथकों के शहर में, यमुना के किनारे ताजमहल के पास उलझे हुए जंगलों में खोज आखिरकार पूरी हुई. 10 साल की डॉगी ग्रे हाउंड आखिरकार कपल को मिल ही गई.

दिवाली पर आए थे घूमने

दीपायन घोष और कस्तूरी पात्रा गुड़गांव से दिवाली के लंबे वीकेंड पर घूमने आगरा आए थे. दोनों मूल रूप से गुड़गाव के रहने वाले हैं. उनके साथ उनका दो डॉगी वूफ और ग्रे हाउंड भी आगरा आए थे. कपल आगरा के होटल में ठहरा हुआ था. 3 नवंबर की सुबह दोनों फतेहपुर सीकरी घूम रहे थे. इसी दौरान होटल से फोन आया. ग्रे हाउंड ने अपना पट्टा खिसका लिया था. गेट खुला था. ग्रे हाउंड गायब हो चुकी थी. कपल को ग्रे हाउंड से काफी लगाव था. उन्होंने तत्काल खोज शुरू कराई. कपल ने इस मामले में होटल के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था.

दो सप्ताह रहे आगरा में

खोजबीन के दौरान आखिरी बार 5 नवंबर को ताज महल मेट्रो स्टेशन के पास ग्रे हाउंड को देखा गया था. सिक्योरिटी फुटेज में कुछ हलचल दिखी तो सर्च को बढ़ाया गया. कुछ लोगों ने कहा कि ग्रे हाउंड शाहजहां गार्डन तक पहुंच गई थी. हालांकि, इससे कुछ पता नहीं चल रहा था. दंपति ने लापरवाही का हवाला देते हुए होटल के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस को बुलाया. इसके बाद भी तलाश हमेशा दीपायन और कस्तूरी की ही रही. वे दो सप्ताह तक आगरा में रहे, हताश कपल घर-घर जाकर डॉगी को ढूंढ़ता रहा.

50 हजार इनाम का देने की घोषणा

पुलिस के साथ होटल कर्मचारी डाॅगी की तलाश में थे. कई इलाकों में खुद ही पोस्टर चिपकाए. सीसीटीवी फुटेज देखे. बाद में दंपत्ति ने उसके बारे में सुराग देने वाले के लिए 30,000 रुपये इनाम की पेशकश की. इसके बाद बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया. वो 15 दिन तक होटल में ही रुके थे. बाद में निराश होकर घर चले गए थे. दंपत्ति हर सप्ताह तलाश करने आते थे. उनकी कार उनका दूसरा घर बन गई. आगरा का नक्शा लेकर तलाश शुरू की. नक्शे लाल घेरे से ढंके हुए थे, शाहजहां गार्डन, घाट, बाजार की सड़कें. रात में वे होटलों में रुकते रहे, हर सुराग को दोहराते रहे.

Dog

तीन महीने तक उनकी तलाश लगातार चलती रही. टाटा समूह में नौकरी करने वाले दीपायन ने काम से छुट्टी ली. वहीं, बिजनेस करने वाली कस्तूरी ने अपना काम एक तरफ रख दिया. अब उनका एकमात्र प्रोजेक्ट वह डॉगी थी, जिसे वे खोजने की हर मुमकिन कोशिश करना चाहते थे.

गाइड ने किया कपल को फोन

कस्तूरी घोष ने बताया कि शुक्रवार रात को एक गाइड का फोन आया. कहा कि आपकी डॉगी जैसी एक डॉगी मेहताब बाग में घूम रही है. तब फिर शनिवार दोपहर 12 बजे कपल मेहताब बाग पहुंचा. मगर, झाड़ियां होने की वजह से नजर नहीं आई. शाम 6 बजे वो खुद झाड़ियों के अंदर घुसीं और उन्होंने डॉगी को अपने पास बुलाया. डॉगी भी उन्हें देखकर खुश हो गई. लेकिन उसकी हालत काफी खराब हो चुकी थी. ऐसा लग रहा था मानो उसने कई दिनों से खाना भी नहीं खाया है. अब दंपति डॉगी को अपने साथ वापस गुरुग्राम ले आया है.

Advertisements