दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान को चार दिन की ईडी की हिरासत में भेजा है. उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था. ईडी नेकोर्ट में स्पेशल जज राकेश स्याल की कोर्ट में खान को पेश कर 10 दिन की रिमांड मांगी थी. दिल्ली वक्फ बोर्ड में वित्तीय अनियमितता और मनी लांड्रिंग के आरोपों में ईडी ने सोमवार को अमानतुल्लाह खान को उनके घर से गिरफ्तार किया था.
ED ने दिल्ली के ओखला में अमानतुल्लाह खान के आवास पर तलाशी लेने के बाद सोमवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर उन्हें गिरफ्तार किया था. इस मामले में ईडी ने अदालत को बताया था कि तलाशी के दौरान खान से कुछ सवाल पूछे गए. मगर, वह जवाब देने से बचते रहे. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.
ED का कहना है कि अमानतुल्लाह खान इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी हैं. एजेंसी ने कोर्ट को बताया किअपराध की आय का इस्तेमाल संपत्ति खरीदने के लिए किया गया है. इसके साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग की भी बात सामने आई है. नकदी का भी इस्तेमाल किया गया है. इतना ही नहीं एजेंसी को गुमराह करने की कोशिश की गई है.
#WATCH | ED takes AAP MLA Amanatullah Khan from Rouse Avenue Court to ED headquarters in Delhi.
Court remanded AAP MLA Amanatullah Khan to four-day ED custody in the alleged Delhi Waqf Board Money Laundering case. pic.twitter.com/JVrVTrX7dQ
— ANI (@ANI) September 2, 2024
जांच एजेंसी ने अमानतुल्लाह पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें 14 समन जारी किए गए. वह सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद केवल एक बार पेश हुए. खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दो FIR के आधार पर दर्ज किया गया है. इनमें से एक मामला सीबीआई का वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से संबंधित है. दूसरा मामला दिल्ली एसीबी द्वारा आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले से संबंधित है.
कांग्रेस ने गिरफ्तारी के बाद AAP पर साधा निशाना
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी आप सरकार में गहराई तक जड़ें जमा चुके भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का एक और उदाहरण है. भ्रष्टाचार के आरोप में जांच एजेंसियों की जांच के घेरे में आने वाले खान आम आदमी पार्टी के शायद 19वें विधायक हैं.