नेत्रहीन बालिका से रेप करने वाले ममेरे भाई गिरफ्तार:सरगुजा पुलिस ने तमिलनाडु से दोनों को पकड़ा, बालिका है 7 माह की प्रेग्नेंट

सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में नेत्रहीन नाबालिग से पांच माह तक रेप करने वाले दो ममेरे भाईयों पुलिस ने तमिलनाडू से गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाबालिग है। कई बार रेप किए जाने से बालिका के प्रेग्नेंट होने के बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सीतापुर क्षेत्र की निवासी नेत्रहीन नाबालिग (14) को उसके माता-पिता ने नेत्रहीन स्कूल में पढ़ने के लिए भर्ती कराया था, लेकिन किन्ही कारणों से उसकी पढ़ाई छूट गई तो उसे माता-पिता ने मामा के घर छोड़ दिया था, जहां वो करीब एक साल से रह रही थी।

प्रेग्नेंट होने पर हुआ रेप का खुलासा

कुछ माह पूर्व बालिका को पेट में दर्द होने लगा तो उसके माता-पिता अपने साथ घर ले गए, जहां उन्होंने लड़की की बीमारी को टोना-टोटका मानते हुए झाड़फूंक कराया। झाड़-फूंक कराने के कुछ दिन वे नाबालिग को फिर उसके मामा के घर छोड़ गए। कुछ दिनों बाद बालिका का पेट बढ़ने लगा और तबियत बिगड़ी तो उसके प्रेग्नेंट होने का खुलासा हुआ।

पूछताछ के दौरान लड़की ने आवाज के आधार पर बताया कि, ममेरे भाइयों ने रेप किया है। इनमें से एक उसका सगा ममेरा भाई एवं दूसरा रिश्ते में ममेरा भाई है। घटना की जानकारी मिलने पर लड़की के माता-पिता उसे लेकर थाने पहुंचे और इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ पाक्सो एक्ट की धारा 5(2)ए 5(क), 6(5) एवं बीएनएस की धारा 70(2)के तहत अपराध दर्ज किया।

तमिलनाडु से पकड़े गए दोनों आरोपी

करीब ढाई माह से दोनों आरोपी फरार थे और वे तमिलनाडु के किसी बोरवेल कंपनी में काम कर रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम तमिलनाडु पहुंची। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया एवं उन्हें लेकर वापस सीतापुर पहुंची।

सीतापुर थाना प्रभारी गौरव पांडेय ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से नाबालिग को बाल सुधार गृृह एवं बालिग आरोपी को सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

पीड़ित बालिका की तबियत बिगड़ी, हॉस्पिटल में इलाज

बालिका करीब 7 माह की प्रेग्नेंट है। उसकी तबियत बिगड़ गई है। उसे परिजनों ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल किया है, जहां उसकाइलाज चल रहा है।

 

Advertisements
Advertisement