Left Banner
Right Banner

मौसेरे भाई ने चुराये थे 14 लाख के जेवरः दमोह में पुलिस कर्मी के घर हुई चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Madhya Pradesh: दमोह में एसपी कार्यालय में पदस्थ पुलिसकर्मी अजय यादव के घर से 14 लाख रुपए के जेवर उसके मौसेरे भाई और उसके साथी ने चुराए थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह मामला है दमोह के सिविल वार्ड नंबर 7 का, जहाँ 28 मई को एसपी कार्यालय में पदस्थ पुलिसकर्मी अजय यादव के घर से करीब 14 लाख रुपये के जेवरात चोरी हो गए थे। चोरी की रिपोर्ट उनके छोटे भाई अविनाश यादव ने कोतवाली थाने में दर्ज करापरिवा.

पीड़ित परिवार ने बताया

परिवार ने पुलिस को बताया कि घर में रखा संदूक, जिसमें सोने-चांदी के कीमती जेवरात और नकदी रखी थी, वो संदिग्ध हालत में गायब मिला.

जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, शक की सुई परिवार के ही करीबी रिश्तेदारों पर टिकने लगी। पीड़ित परिवार ने अपने मौसी के बेटे नैतिक यादव और आयुष यादव पर संदेह जताया।

*दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी का कहना*

सीएसपी अभिषेक तिवारी:
“पूछताछ के दौरान आयुष यादव ने कबूल किया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी पूर्व नियोजित थी और घर की जानकारी होने के कारण उन्होंने आसानी से संदूक चुरा लिया.”

पुलिस ने दोनों आरोपियों से 12 तोला सोना, करीब डेढ़ किलो चांदी और कुछ नकदी भी बरामद की है.

दोनों आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 331 (4) और 305 (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

यह मामला एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि अपराधी सिर्फ बाहर ही नहीं होते, कई बार घर के अंदर से ही भरोसा तोड़ा जाता है। फिलहाल पुलिस ने मामले को सुलझाकर बड़ी राहत दी है.

Advertisements
Advertisement