सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सलीहा थाना क्षेत्र के ग्राम कुशभाठा में 16 जुलाई को जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाइयों ने मिलकर सोहन मरकाम नामक एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उनका कहना है कि इस घटना को करीब 17 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस ने सिर्फ 7 लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई की है, जिसमें एक भी महिला शामिल नहीं है, जबकि घटना के दौरान सभी महिलाओं ने मिलकर मारपीट की थी।
पीड़ित परिवार के लोगों ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि अभी भी गांव का माहौल शांत नहीं हुआ है और बचे हुए आरोपियों से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं।
वे डर के साए में जी रहे हैं और उन्हें आशंका है कि उनके साथ भी कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। इसलिए उन्होंने बचे हुए आरोपियों के खिलाफ भी जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।
जानिए आखिर क्या है पूरा मामला?
बिलाईगढ़ SDOP विजय ठाकुर ने बताया कि, मृतक सोहन मरकाम अपनी पत्नी सुकमति मरकाम और बेटे व्यंकटेश मरकाम के साथ अपने खेत में बोवाई का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग “हमारे खेत में क्यों बोवाई कर रहे हो” बोलकर लाठी, डंडा और टांगिया से मारपीट करने लगे, जिससे तीनों लोग घायल हो गए।
उन्हें इलाज के लिए पिथौरा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सोहन मरकाम की मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी और बेटा घायल हैं। इस मामले में कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पीड़ित पक्ष एसपी कार्यालय पहुंचे हुए थे और उन्होंने और भी लोगों का नाम बताया है।
क्योंकि मामला जमीन विवाद से संबंधित है, इसलिए हर पहलू पर जांच की जा रही है और जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
इस हत्याकांड में पहले ही राजेन्द्र मरकाम (27), मुकेश मरकाम (34), रमेश मरकाम (48 ), नरेश मरकाम (50), लकेश्वर मरकाम (70), ओमप्रकाश मरकाम (35) और नीरेन्द्र मरकाम (36) को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है।