सीवर लाइन के खुले गड्ढे में गिरकर गोवंश की मौतः सीवर प्रोजेक्ट की लापरवाही, सुरक्षा मानकों की अनदेखी से मैहर में आए दिन हो रही दुघर्टनाएं

मैहर में सीवर प्रोजेक्ट में बरती जा रही लापरवाही से एक गोवंश की जान चली गई. पुरानी बस्ती में सीवर लाइन के चैंबर के लिए खोदे गए गड्ढे में एक गाय गिर गई. गड्ढे में गिरने से उसकी दम घुटने से मौत हो गई.

Advertisement

सुबह जब स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, तब तक गोवंश की मौत हो चुकी थी. नगर पालिका को सूचना दी गई. सीवर प्रोजेक्ट के सुपरवाइजर ने क्रेन की मदद से गोवंश को बाहर निकलवाया.

 

प्रोजेक्ट का काम कर रही गुजरात की एलसी इंफ्रा कंपनी सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रही है. कुछ दिन पहले इसी कंपनी के एक सुपरवाइजर की ढोला गिरने से मौत हुई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय पर गड्डा भर दिया जाता तो यह दुर्घटना नहीं होती.

नगर पालिका प्रशासन और ठेकेदार की लापरवाही से क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्डों में होती मौतों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

Advertisements