बरेली जनपद के थाना शाही क्षेत्र के गांव सुकली में गोवंश की भाला मारकर हत्या कर दी,गौवंश के भाला लगा हुआ वीडियो सोचिए मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे हिंदू संगठनों ने रोष जताया है.
जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने बताया कि एक गौवंश को सुकली गांव में भाला मारकर उसकी हत्या कर दी है उनकी मांग है कि मामले की जांच करके जो भी आरोपी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए.
एसओ शाही धर्मेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि सुकली गांव मे गोवंश की भाला मारकर हत्या कर दी गई है पुलिस ने गोवंश का पीएम करवाकर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया है,मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
बता दें जहां योगी आदित्यनाथ सरकार गौवंश के लिए इतनी सहूलियत की बात कह रही है. वही एक गौवंश की भाला मारकर हत्या कर दी गई अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है.
लोगो का कहना है कि सरकार के द्वारा लगातार गोवंशो के संग्रक्षण की बात कही जा रही है फिर भी जिले में हर जगह सड़को गांव और जंगलों में बड़ी संख्या में गौवंश देखे जा सकते है. सरकार को गौवंश के संरक्षण के लिए सख़्त क़ानून बनाने की अवश्यकता है.