अजमेर : आदर्श नगर थाना क्षेत्र में बाईपास पर गौवंश से भरी एक पिकअप को कुछ गौ रक्षकों की टीम ने रोक लिया. पिकअप सवार लोगों के साथ मारपीट की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 9 लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
गौरक्षकों को गिरफ्तार करने की सूचना पर हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े कुछ लोग आदर्श नगर थाने पहुंच गए. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से गौरक्षकों को छोड़ने की मांग की. कुछ देर के लिए वहां पर धरना देकर बैठ गए. पुलिस देर रात तक मामले की जांच करने में जुटी हुई थी.
सीआई छोटेलाल ने बताया- मध्यप्रदेश के कुछ लोग पिकअप में गौवंश को लेकर मेड़ता के पशु मेला में जा रहे थे. उनके पास मेले में जाने और पशुधन से संबंधित सभी दस्तावेज भी थे. बावजूद इसके गौ रक्षक टीम से जुड़े कुछ लोगों ने बाईपास पर गौवंश की पिकअप को रोक लिया और उसमें सवार लोगों से पूछताछ करने लगे.
पिकअप सवार लोगों द्वारा दस्तावेज दिखाने के बावजूद भी गौरक्षकों ने उनसे मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दे दी. जिस पर सीआई छोटेलाल सहित पुलिस दल मौके पर पहुंच गया.
पुलिस ने मारपीट करने वाले नौ युवकों को डिटेन किया और थाने पर ले आए. जिन्हें पुलिस ने बाद में शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया. जबकि मारपीट में घायल हुए युवकों की चोटों का पुलिस ने तुरंत मेडिकल मुआयना और उपचार भी कराया गया.
घायलों ने मामले में आरोपित युवकों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है. जिस पर पुलिस देर रात तक मुकदमे की कार्यवाही में जुटी हुई थी.
गौवंश को बचाने के चक्कर में मारपीट करने वाले गौरक्षकों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार करने की सूचना पर हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े कुछ लोग आदर्श नगर थाने पहुंच गए. जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से गौरक्षकों को छोड़ने की मांग की.
कुछ देर के लिए वहां पर धरना देकर बैठ गए. लेकिन पुलिस ने मामले में स्पष्ट किया कि मारपीट करने के आरोपितों को नहीं छोड़ा जाएगा. साथ ही शिकायत मिलने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. जिसमें अलग से गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाएगी। इस पर वहां पहुंचे छात्रनेता भी पीछे हट गए.