गौ-रक्षकों ने 2 युवकों को लाठी-डंडे, लात-घूंसों से पीटा: पैसे छीने, बिलासपुर में मवेशी बेचने बाजार जा रहे थे; तस्करी का आरोप

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गौ-रक्षकों ने 2 युवकों की लाठी-डंडे और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। दोनों युवक मवेशी बेचने के लिए बाजार जा रहे थे। गौ-रक्षकों ने मवेशी तस्करी का आरोप लगाकर उनके बैलों के गले में बंधी रस्सी को खोल दिया। अब पुलिस ने शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र की है।

Advertisement

दरअसल, सोमवार को मुंगेली जिले के जरहागांव के बिरगहनी निवासी वीरेंद्र बारमते अपने साथी के साथ 11 मवेशियों को लेकर बाजार जा रहा था। गौ-रक्षा दल के युवकों ने बिल्हा क्षेत्र के नवागांव के पास उन्हें पकड़ लिया। युवकों ने उन्हें घेर कर मवेशियों के गले में बंधे रस्सी को खोलकर मुक्त करा दिया।

युवक गिड़गिड़ाते रहे लेकिन उनकी नहीं सुनी

जिसके बाद उन्होंने मिलकर दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। लाठी-डंडे से लैस युवक उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ पिटाई करते रहे। इस दौरान युवक उनसे माफी मांगते रहे। वहीं, गौ-रक्षक युवक उनके ऊपर ताल-घूंसे बरसाते रहे।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस पिटाई का स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक और युवती मिलकर गौ तस्करी करने का आरोप लगाकर दो युवकों पर लाठी-डंडे और लात-घूंसे बरसाते दिख रहे हैं।

वहीं, युवक अपने आप को बेकसूर बताकर माफी मांगते नजर आ रहे हैं। युवक बोल रहे हैं कि वो गौ-तस्कर नहीं है। इसके बाद भी युवक और युवती ने उसकी बात नहीं सुनी और बेरहमी से पिटाई करते रहे।

पैसे लूटे और मवेशियों को भी खदेड़ दिया

इस दौरान गौ-रक्षकों ने युवकों के पास रखे 5 से 6 हजार रुपए लूट लिए। उनके मवेशियों को भी खदेड़ दिया। उन्होंने गांव की ओर मवेशियों को लेकर आने से मना किया। इधर, वीरेंद्र ने अपने मालिक को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद दोनों घायलों को लेकर वो बिल्हा थाने पहुंचा। जहां मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर सिद्धार्थ शर्मा, सोम, आकांक्षा कौशिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Advertisements