दमोह में गोवंश की हत्या कर दी गई. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो उन पर फायरिंग की गई. हालांकि सब सुरक्षित हैं. इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने दमोह बंद बुलाया है. इधर, प्रशासन ने आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है.
दरअसल, आज (शुक्रवार) सुबह सीता बावड़ी इलाके में कुछ लोगों ने एक गोवंश की हत्या कर दी. हिंदू संगठन की सूचना पर पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, आरोपी गोवंश को काट चुके थे.
पांच माह की गर्भवती थी गाय
हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने बताया, पुलिस ने चार-पांच आरोपियों को पकड़ा है, लेकिन अभी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है. वेटरनरी डॉक्टर आरके असाटी ने पोस्टमार्टम में पाया कि गोवंश के शरीर के सभी अंग अलग-अलग कर दिए गए थे. गाय के पेट में पांच माह का बछड़ा था. बछड़ा कुछ समय तक जीवित रहा, लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई.
आरोपियों पर केस दर्ज
एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 307, गोवंश अधिनियम और धार्मिक भावना आहत करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है. इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने दमोह बंद का आह्वान किया है. संगठन के कार्यकर्ता शहर में अनाउंसमेंट कर लोगों को बंद की जानकारी दे रहे हैं. मौके पर मौजूद तहसीलदार मोहित जैन का कहना है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा.