छिंदवाड़ा : राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राजपूत ने बताया कि रात करीब दो बजे उन्हें गोवंश तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के बाद उन्होंने अपने संगठन के पदाधिकारियों और अन्य हिंदू संगठनों के साथ मिलकर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की.
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राजपूत ने बताया कि तस्करी की सूचना पर संगठन ने योजना बनाकर छिंदवाड़ा के पास एक आईसर ट्रक (MP.40.GA.1510) को पकड़ा, जिसमें गोवंश भरा हुआ था. तस्करों ने ट्रक को चारों ओर से त्रिपाल से ढक रखा था, जिससे गोवंश को सांस भी नहीं मिल पा रही थी. ट्रक में गोवंश को क्रूरता पूर्वक उनके चारों पैरों से रस्सी से बांधकर एक के ऊपर एक लादा गया था.
हालांकि, ट्रक के चालक और कंडक्टर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने अमरवाडा थाना में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष राजू चारनगर ने मध्य प्रदेश में बढ़ती गोवंश तस्करी पर चिंता जताई और कहा कि गौ माता की तस्करी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने संगठन के मुख्य उद्देश्य गौहत्या मुक्त भारत को आगे बढ़ाने की बात की.
राष्ट्रीय बजरंग दल से जुड़े गौ सेवकों की सक्रियता पर गर्व करते हुए उन्होंने प्रशासन से गौ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पकड़े गए वाहनों को तुरंत राजसात करने की मांग की है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से गोवंश तस्करी पर अंकुश लगाने की अपील की है.
इस कार्रवाई में गोलू सराठे, संदीप वर्मा, हनी राजपूत, जितेंद्र पहाड़े, विजय गोली, हरिओम ठाकुर, आनंद यादव का प्रमुख योगदान रहा.