34 मवेशियों की हत्या करने के लिए तेलंगाना ले जा रहे थे गो तस्कर, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

प्रदेश में अवैध गोतस्करी के खिलाफ पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिस विभाग को गोतस्करों को खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।जिसके तहत प्रदेश में इस अपराध ने खिलाफ सभी जिलों के पुलिस सक्रिय है। नारायणपुर जिला पुलिस ने गोतस्करों के खिलाफ कार्रवाई करत हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 34 मवेशियों को मुक्त कराया गया है।

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय गोतस्करी गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों दशाराम मुरामी (48), दियारू राम मुरामी (40), शंकर लेकाम (19) और रामधर बेके (30) ( सभी गीदम क्षेत्र, जिला दंतेवाड़ा के निवासी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से 34 मवेशियों को मुक्त कराया गया, जिन्हें क्रूरता पूर्वक वध के लिए तेलंगाना ले जाया जा रहा था। यह गिरोह पिछले 10 सालों से गोतस्करी में लिप्त था।

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के मार्गदर्शन में थाना धौड़ाई की टीम ने सोमवार को कार्रवाई की। गिरोह के सदस्य करहीभदर (जिला बालोद) से मवेशी खरीदकर गीदम के रास्ते तेलंगाना में वध के लिए ले जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी मवेशियों को तस्करों के कब्जे से छुड़ाया और उन्हें सुरक्षित गोठानों में पहुंचाया गया।

कई सालों से कर रहे गो तस्करी

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वे विगत 8–10 वर्षों से इस कार्य में संलिप्त हैं। उनके पास पशु क्रय-विक्रय, परिवहन अथवा व्यापार से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं था।

पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) और कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 एवं 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने 34 पशुओं को सुरक्षित आश्रय स्थल भेजा है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

Advertisements