Vayam Bharat

गोवंश तस्करी का खुलासा: पुलिस ने ट्रक के साथ दो तस्करों को दबोचा, प्रयागराज से जा रहे थे बिहार!

चंदौली : सैयदराजा थाना पुलिस ने सोमवार को गोवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक कंटेनर से 23 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया.पुलिस ने मौके से दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.यह ट्रक प्रयागराज से बिहार ले जाया जा रहा था.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में गोवंश तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है.इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के निर्देशन में थाना सैयदराजा पुलिस टीम को यह सफलता मिली.

मुखबिर से सूचना मिलने पर सैयदराजा पुलिस की टीम ने एनएच-2 हाईवे पर बगही कुंभापुर ओवर ब्रिज के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया.इस दौरान ट्रक (UP15HT7334) को रोककर जांच की गई, जिसमें 23 गोवंशीय पशु (3 गाय और 20 सांड) क्रूरता से भरे हुए पाए गए.

ट्रक में सवार दो अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार किया गया.पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि यह ट्रक उनके एक साथी ने प्रयागराज में गोवंशीय पशुओं को इकट्ठा कर बिहार ले जाने के लिए दिया था.

पुलिस ने ट्रक और गोवंशीय पशुओं को कब्जे में लेकर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है.पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुट गई है.

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि जिले में गोवंश तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इस कार्रवाई से क्षेत्र में गोवंश तस्करों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है.पुलिस की इस तत्परता से स्थानीय लोगों में संतोष देखा जा रहा है.

Advertisements