Vayam Bharat

कौशांबी से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे गोवंश तस्करी का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

चंदौली : थाना अलीनगर पुलिस टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर सिंधीताली ओवरब्रिज पर छापेमारी कर 20 गोवंश के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया.बरामद गोवंशों में 9 जिंदा सांड, 7 मृत सांड और 4 गायें शामिल हैं. गोवंशों को क्रूरता पूर्वक डीसीएम वाहन (UP 70 CT 7492) में लादकर कौशांबी से पश्चिम बंगाल के वध घर ले जाया जा रहा था.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी आशुतोष के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस ने यह कार्रवाई की.चेकिंग के दौरान डीसीएम वाहन को रोका गया, जिसमें गोवंशों को अमानवीय तरीके से बांधा गया था.

गिरफ्तार तस्कर की पहचान राहुल कुमार (निवासी कोखराज, थाना कोखराज, जिला कौशांबी) के रूप में हुई है.पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर गोवंशों को कौशांबी से बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल के वध घर ले जा रहा था.तस्कर का यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय है.तस्कर के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisements