Vayam Bharat

इटावा में गौशाला बनी मौत का कुआं, हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन

 इटावा : जिले की एक गौशाला में इस कदर लापरवाही बरती गई कि  सैकड़ों के करीब गोवंशों को अपनी जान गवना पड़ी. अब उनकी मौत पर हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा शुरू कर दिया है. बताते चले कि मामला महेवा ब्लाक नहर कोठी में संचालित गौशाला का है.

Advertisement

यहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें देखा गया था कि जगह-जगह पर मृत अवस्था में गए पड़ी हुई थी तो कई जगह पर गाय के कंकाल पड़े हुए थे. यहां तक की मृत पड़े गोवंशों के शवों को कुत्ते अपना निवाला बना रहे थे.

जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिंदूवादी संगठन काफी नाराज हो गए. उन्होंने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटते हुए कार्रवाई की मांग की.

 

गौशाला के अंदर गोवंशों के कंकाल मिलने के बाद मौके पर उपजिलाधिकारी अभिनव रंजन समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जहां मौके का मुआयना किया गया तो देखा गया की भारी संख्या में मृत गोवंशों के कंकाल पड़े हुए थे तो जगह-जगह पर मृत गोवंश भी दिखाई दिए.

संगठनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और जमकर प्रदर्शन किया. मामले को बढ़ता देख उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद ग्राम पंचायत सचिव को सस्पेंड कर दिया गया तो वहीं केयरटेकर को भी हटा दिया गया.

वही इस मामले में ग्राम प्रधान से भी पूछताछ की जा रही है. हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया है जब लिखित में 250 के करीब गोवंश है. लेकिन यहां आधे भी नहीं पाए गए. जिले में जितनी भी गौशाला है सभी का यही हाल है.

यहां इतनी संख्या में गोवंशों की हड्डियां मिली है जितनी भूचड़ खानों में नहीं मिलती होगी. फिलहाल में अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वही मृत गोवंशों के शवों को दफनाने का काम किया गया.

Advertisements