Vayam Bharat

CPM की राज्यस्तरीय बैठक संपन्न, वृंदा करात ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

राजधानी रांची स्थित सी.पी.एम. कार्यालय में सी.पी.एम राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक हुई. इस बैठक में सी.पी.एम की पोलीट ब्यूरो सदस्य वृंदा करात मुख्य रूप से शामिल हुई. बैठक में देश में हुए लोकसभा चुनाव के उपरांत केंद्र की नई सरकार के गठन एवं कार्य प्रणाली सहित झारखंड राज्य के जन मुद्दों को लेकर आगामी दिनों में पार्टी की ओर से चलाई जाने वाले रूपरेखा तैयार की गई.

Advertisement

इस दो दिवसीय बैठक के उपरांत सी.पी.एम. की पोलीत ब्यूरो सदस्य एवं पूर्व सांसद कामरेड वृंदा करात डॉ रामचंद्र डोम और राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. पार्टी के राज्य सचिव ने बताया कि आगामी 16 अगस्त से 21 अगस्त तक जनव्यापी आंदोलन जिला एवं अनुमंडल स्तर पर की जाएगी जो मुख्य रूप से जमीन एवं राशन वितरण एवं जन उपयोगी का मुद्दा मुख्य होगा.

सीपीएम के पोलित ब्यूरो सदस्य कॉम वृंदा करात ने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम प्रधानमंत्री मोदी और उनके पार्टी के लिए एक बहुत बड़ा धक्का है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के संसदीय परंपरा के मुताबिक सत्ता पक्ष स्पीकर एवं डिप्टी स्पीकर पोस्ट विपक्ष को जाना चाहिए, लेकिन मोदी जी के कार्यकाल में यह नहीं हुआ. उन्होंने संसदीय कार्यप्रणाली का विरोध किया है उसका हम जोरदार विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के खदानों में कंपनीयों एवं रोजगार की लूट मची हुई. यहां के स्थानीय लोगों को उनका हक नहीं मिल रहा है. इस संबंध में आज हम लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव से संबंधित रणनीति की भी चर्चा की जाएगी.

Advertisements