Vayam Bharat

मरवाही में सट्टेबाजों पर शिकंजा : पुलिस ने 8 को दबोचा, ऑनलाइन सट्टे के भी मिले सबूत

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मरवाही में सट्टा गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है जिसमे सट्टा रैकेट के संचालक, एजेंट समेत चार गांव से 8 लोगों को धर दबोचते हुए उनके कब्जे से नंबरी सट्टा. लाखों की सट्टा-पट्टी के रिकॉर्ड्स समेत मोबाईल और नगद भी जप्त किया.

Advertisement

यही नहीं, गिरोह के मुखिया से तलाशी में मिले ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे ग्रांड एक्सचेंज और थंडर एक्सचेंज में संलिप्तता के साक्ष्य की तहकीकात भी जारी है. वहीं पुलिस रैक्ट के अन्य एजेंट की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

 

दरअसल जीपीएम एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने कल्याण और गोल्डन नंबरी सट्टा खिलाने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पर कड़ा रुख अपनाया और साइबर सेल जीपीएम तथा मरवाही पुलिस को गिरोह पर कार्रवाई के निर्देश दिए.

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के मार्गदर्शन में एसडीओपी मरवाही और डीएसपी साइबर सेल दीपक मिश्रा के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर सट्टा खाईवालों पर रेड किया गया. टीमों ने ग्राम भर्रीडाड, लोहारी और मरवाही के कुल आठ सट्टा खाईवालों को नंबरी सट्टा खिलाने के साक्ष्य के साथ पकड़ा जिनसे जुड़े लिंक के आधार पर गिरोह के सट्टा सरगना मरवाही निवासी स्नेहिल गुप्ता और आयुष जायसवाल के साथ सट्टा एजेंट संतोष राय चिचगोहना. श्रवण प्रसाद गुप्ता लोहारी. मो हासिम अंसारी मरवाही. अंकित राय मरवाही. चुनित राय भर्रीडाड.

विजय ताम्रकार बस्ती मरवाही को गिरफ्तार किया गया. वही पुलिस ने आरोपियों से 8 मोबाइल फोन, व्हाट्सएप पर लाखों के सट्टा के लेन-देन के रिकॉर्ड्स और को साथ ₹20,000 नगद जब्त किया साथ ही आरोपियों के लगभग 15 खातों और मोबाइल से मिले वित्तीय लेन-देन के आधार पर अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है.

इस कार्रवाई में साइबर सेल के प्रभारी सुरेश ध्रुव. उप निरीक्षक सनत म्हात्रे. उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़वाल. सहायक उप निरीक्षक कांतिलाल वानी. एएसआई चंद्रप्रकाश पांडे. प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी (साइबर), चौपाल कश्यप (साइबर) और अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Advertisements