Vayam Bharat

अपराधियों पर नकेल: डीएम-एसपी की संयुक्त कार्रवाई, 4 अपराधियों को छः माह के लिए जिला बदर…

 

Advertisement

Chandauli: अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर 4 आदतन और पेशेवर अपराधियों को जिला बदर करते हुए 6 महीने के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित कर दिया गया है.

जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए यह कार्रवाई की गई है। जिला बदर किए गए अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, यदि ये अपराधी जिले की सीमा में प्रवेश करते हुए पाए गए, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने और जनता के बीच सुरक्षा का भरोसा कायम रखने के लिए उठाई गई है, उन्होंने बताया कि अपराधियों को जिले से निष्कासित करने के साथ ही उनकी गतिविधियों पर भी लगातार निगरानी की जाएगी.

जिले के नागरिकों ने इस सख्त कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए आवश्यक था. जनता को उम्मीद है कि इस तरह की कार्यवाही से अपराधों में कमी आएगी और जनपद में शांति और सुरक्षा का माहौल बनेगा.

यह जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से अपराधियों को सख्त संदेश है कि कानून और शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, इस कार्रवाई ने न केवल अपराधियों में डर पैदा किया है, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की प्रतिबद्धता भी साबित की है.

Advertisements