गंगा बैराज पुल में दरारें: बिजनौर DM ने किया स्थलीय निरीक्षण, भारी वाहनों के आवागमन पर रोक

बिजनौर: बिजनौर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सोमवार शाम मध्य गंगा बैराज पुल के सिलेब्स में आई दरारों का स्थलीय निरीक्षण कर अद्यतन स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह, एनएचआई और सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गेट नंबर 15, 16, 23 और 24 के सिलेब्स में आई दरारों को बारीकी से देखा और एनएचआई अधिकारियों को तत्काल तकनीकी जांच कराने तथा दरारों की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक समस्या पूरी तरह दूर नहीं हो जाती, तब तक गंगा बैराज पुल से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुल के सभी गेटों के सिलेब्स की लगातार निगरानी करते रहें और किसी भी बदलाव या समस्या की तुरंत रिपोर्ट करें. गौरतलब है कि मध्य गंगा बैराज पुल क्षेत्र में दरारों की सूचना मिलते ही प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है.

Advertisements