ग्वालियर: माधव विधि महाविद्यालय की महिला सहायक प्राध्यापक पर छात्र दुष्यंत सागर ने एकतरफा प्यार के चलते धमकी दी। छात्र लंबे समय से प्राध्यापक पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था। जब महिला ने इनकार किया, तो उसने पीछा करना शुरू कर दिया। बीते दिन उसने सारी हदें पार कर दी और महिला का घर तक पीछा किया। घर से करीब 100 कदम की दूरी पर उसने तेजाब से हमला करने की धमकी दी। पीड़िता ने मुरार थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की है।
मुरार क्षेत्र की 40 वर्षीय महिला नई सड़क स्थित माधव विधि महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक हैं। आरोपी छात्र दुष्यंत सागर शिवपुरी का निवासी है और कानून की पढ़ाई कर रहा है। वह ग्वालियर के थाटीपुर क्षेत्र में किराये के मकान में रहता है। छात्र कई दिनों से महिला के पीछे पड़ा था और कॉलेज परिसर में भी रास्ता रोककर दोस्ती करने का दबाव डालता था। महिला ने बार-बार मना करने के बावजूद उसका व्यवहार नहीं बदला।
घटना के दिन महिला महाविद्यालय से घर लौट रही थीं। छात्र ने घर से लगभग 100 कदम की दूरी पर उन्हें रोक लिया और तेजाब से हमला करने की धमकी दे डाली। इसके बाद महिला सुरक्षित अपने घर पहुंचीं और परिवार के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की।
मुरार थाना पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राध्यापक ने पुलिस से आश्वासन लिया कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं शिक्षा संस्थानों में छात्रों और शिक्षकों के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाती हैं। महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना आवश्यक है। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई की जाए और भविष्य में किसी भी महिला के साथ इस प्रकार की धमकियों या उत्पीड़न की पुनरावृत्ति न हो।
घटना ने यह भी उजागर किया है कि मानसिक रूप से असंतुलित छात्रों पर निगरानी और उचित परामर्श की कमी शिक्षा संस्थानों में गंभीर परिणाम ला सकती है। पुलिस और प्रशासन दोनों को मिलकर ऐसे मामलों में सक्रिय रहना होगा ताकि शिक्षक और छात्र दोनों सुरक्षित माहौल में शिक्षा प्राप्त और प्रदान कर सकें।