बिहार के गया जिले के एक गांव में सनकी युवक ने अधेड़ व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. घटना के बाद गांव में दो गुटों के बीच तनाव का माहौल बन गया. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को सीएचसी बेलागंज में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे गया रेफर कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. पीड़ित की शिकायत पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
घटना जिले के बेलागंज थाना इलाके के गांव सिंदानी की है. यहां के रहने वाले गणेश भगत ने पुलिस से शिकायत की है. गांव के कमाल मियां ने उसके साथ मारपीट की फिर धारदार हथियार से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. उसने आरोपी के खिलाफ बेलागंज थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद गांव तनाव को देखते हुए पुलिस दोनों गुटों के लोगों को समझा रही है.
पीछे से सिर पर किया हमला, गिरते ही काट दिया प्राइवेट पार्ट
पीड़ित गणेश भगत के मुताबिक, मंगलवार की अहले सुबह वह टहलने निकला था. टहलकर लौटने के दौरान जब वह कृष्ण मिस्त्री के घर के समीप पहुंचा तभी अचानक कमाल मियां ने पीछे से आकर उसके सिर पर लाठी से हमला कर दिया. वह उनके साथ मारपीट करने लगा. पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने डंडा से वार कर उसका सिर फाड़ दिया. जब वह गिर गया तो उसने चाकू निकालकर उसका गुप्तांग काट दिया. आरोप है कि उसने जान से मारने के नियत से कई जगहों पर उसे दांत से भी काटा.
घायल गणेश ने बचने के लिए चीख-पुकार मचा दी. उसकीआवाज सुनकर गांव के लोग जुटने लगे. उन्हें देखकर आरोपी कमाल मियां भागकर अपने घर में घुस गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची बेलागंज थाना की पुलिस ने आरोपी को पकड़कर ले गई और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. ग्रामीणों ने बताया कि कमाल मियां बदमाश किस्म का शख्स है. वह पहले भी कई बार ग्रामीणों से झगड़ा झंझट और मारपीट करता रहा है. आरोप है कि उसने कई बार गांव की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की है.
गांव में बना तनाव का माहौल
घटना दो समुदाय के बीच होने से पूरे गांव में तनाव का माहौल है. घटना के संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार ने बताया कि उक्त मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. गांव में उत्पन्न हुए तनाव पर भी पुलिस की नजर है. हर संभव शांत करने की कोशिश की जा रही है. पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है.