दाह संस्कार बना रणभूमि – बलिया में दो पक्षों में गोलीबारी, 4 घायल

 

यूपी : बलिया में नदी किनारे दाह संस्कार करने गए दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट करने और गोली चलाने का मामला सामने आया है.बताया जा रहा है कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कठोड़ा सरयू नदी के किनारे शनिवार की दोपहर मामूली कहा सुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट के बाद गोली चल गई जिसमें एक पक्ष से चार लोग घायल हो गए आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल बलिया भेज दिया.



इस मामले पर सिकंदरपुर के क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार ने मीडिया को बयान में बताया कि बनहरा गांव थाना सिकंदरपुर के लोग अपने गांव के बच्चन राजभर की मां का दाह संस्कार करके लौट रहे थे जिसमें दो लोग अमरजीत राजभर व धनंजय राजभर घाट पर ही रुक गए थे.तभी भटवाचक गांव के मनसा देवी के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजन कठौरा घाट पर आये.जहां पर भटवाचक गांव के शोभन राजभर का वहां पहले से मौजूद अमरजीत राजभर वह उनके साथियों के साथ कहां सुनी हो गयी.

सीओ ने बताया कि अमरजीत राजभर व उनके साथी द्वारा भटवाचक गांव के लोगों पर हमलावर हो गये जिसमें 04 लोग घायल हो गये.घटना की सूचना प्राप्त होते ही थाना स्थानीय द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया तथा घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सिकंदरपुर भेजा गया.प्राथमिक उपचार के उपरांत 03 व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए बलिया चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.

 

घायलों के नाम धीरेन्द्र राजभर, अमलेश राजभर, सुभाष राजभर व इन्द्रजीत राजभर है.घायलों की स्थिति स्थिर बनी हुई है.कुल पांच लोगों को हिरासत पुलिस में लेकर पूछताछ की जा रही है.मौके पर फोर्स लगा दी गई है, कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है.

Advertisements
Advertisement