Vayam Bharat

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान का बुरा हाल… सीरीज बीच में छोड़कर घर लौटेगी श्रीलंका टीम

पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होनी है. इसको लेकर जमकर घमासान चल रही है. मगर इससे पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा हाल होता दिख रहा है. इसकी वजह इस्लामाबाद में चल रहा राजनीतिक विरोध प्रदर्शन है. इसका असर सीधे तौर पर खेलों पर पड़ता दिख रहा है.

Advertisement

इस विरोध के कारण ही श्रीलंका की ए टीम अब वापस अपने देश लौट रही है. उसने पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज को बीच में ही छोड़ दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार (26 नवंबर) बताया कि उसने इस बारे में श्रीलंकाई बोर्ड से बातचीत की है.

पिछला मैच पाकिस्तानी टीम जीती थी

इसके बाद ही PCB ने पाकिस्तान शाहीन्स और श्रीलंका ए के बीच होने वाले आखिरी दो 50 ओवर के मैचों को स्थगित कर दिया है. रद्द किए गए मैच बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी में खेले जाने थे. विरोध प्रदर्शन को लेकर पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि माहौल को शांत करने के लिए सेना को बुलाया गया है.

पाकिस्तान शाहीन्स और श्रीलंका ए टीमों के बीच पिछला मुकाबला सोमवार को ही इस्लामाबाद में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने श्रीलंका ए को 108 रनों से हरा दिया था. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज के आखिरी दो मैच होने बाकी थे. PCB ने कहा कि सीरीज के बाकी मैच के लिए नया शेड्यूल तैयार होगा, जिसके लिए दोनों बोर्ड मिलकर काम करेंगे.

इमरान की रिहाई को लेकर हो रहा विरोध

दरअसल, इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर पीटीआई कार्यकर्ता और उनके समर्थक इस्लामाबाद तक प्रोटेस्ट मार्च निकाल रहे थे. सरकार ने उन्हें रास्ते में रोकने की कोशिश की, जिसके बाद इमरान समर्थक उग्र हो गए.

इस कारण पाकिस्तान की राजधानी इस वक्त जंग का मैदान बनी हुई है. एक तरफ इमरान खान के समर्थक हैं, तो दूसरी तरफ जनरल आसिम मुनीर की सेना. लड़ाई जोरों की चल रही है. इमरान समर्थक उन्हें रोकने के लिए सड़कों पर खड़ी की गईं कंटेनर की दीवारें हटाकर इस्लामाबाद में दाखिल हो चुके हैं. इस्लामाबाद छावनी में तब्दील हो गया है.

29 नवंबर को होना है चैम्पियंस ट्रॉफी का फैसला

पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल और वेन्यू को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है.  इस बीच आजतक को एक अहम जानकारी मिली है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इस टूर्नामेंट को लेकर एक अहम बैठक कर सकती है.

यह बैठक शुक्रवार (29 नवंबर) को हो सकती है. इस मीटिंग में मैच शेड्यूल को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है. फिर इसका ऐलान हो सकता है. इसी बैठक में तय किया जाएगा कि चैम्पियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जाएगा या नहीं. या फिर उसे दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है.

PCB चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर लगातार तैयारी कर रहा है और स्टेडियम्स का काम तकरीबन पूरा हो चुका है. जबकि भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. ऐसे में श्रीलंकाई टीम का वापस लौटना पाकिस्तानी बोर्ड के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी के लिहाज से तगड़ा झटका हो सकता है.

Advertisements