Vayam Bharat

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पुजारा को मिली खास जिम्मेदारी, नई भूमिका में आएंगे नजर

टीम इंडिया के दमदार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक नई भूमिका में नजर आ सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. यह मुकाबला 22 नवंबर से आयोजित होगा. पुजारा इस मुकाबले के दौरान कमेंट्री बॉक्स में नजर आ सकते हैं. हालांकि इसको लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. पुजारा टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.

Advertisement

पुजारा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था. वे जून 2023 के बाद से टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके. पुजारा अब नई जिम्मेदारी के साथ दिख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुजारा स्टार स्पोर्ट्स के लिए हिंदी कमेंट्री कर सकते हैं. हालांकि अभी तक इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है. पुजारा भारत के अनुभवी बल्लेबाज रहे हैं. उनका टेस्ट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है.

रोहित के बिना मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया?

टीम इंडिया पर्थ टेस्ट रोहित शर्मा के बिना मैदान पर उतर सकती है. रोहित पर्थ टेस्ट छोड़ने वाले हैं. उनकी वाइफ ने बेटे को जन्म दिया है. लिहाजा रोहित परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. वे एडिलेड टेस्ट से मैदान पर वापसी कर सकते हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं.

पुजारा का अब तक ऐसा रहा है टेस्ट करियर

पुजारा ने टीम इंडिया के लिए 2010 में डेब्यू मैच खेला था. उन्होंने आखिरी मैच 2023 में खेला था. पुजारा अभी तक टीम इंडिया के लिए 103 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 7195 रन बनाए हैं. वे भारत के लिए दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. पुजारा ने टेस्ट में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 206 रन रहा है. अब पुजारा क्रिकेट के बाद कमेंट्री करते हुए भी दिख सकते हैं.

Advertisements