अयोध्या: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी करण शर्मा आज अपने पूरे परिवार संग अयोध्या धाम पहुंचे. उन्होंने पहले भगवान श्रीरामलला के दरबार में माथा टेका और फिर हनुमानगढ़ी जाकर पूजा-अर्चना की.
खास बात यह रही कि बीते एक महीने में यह उनकी तीसरी अयोध्या यात्रा है, लेकिन इस बार पूरा परिवार साथ होने से यात्रा बेहद खास बन गई.
दर्शन के बाद करण शर्मा की मां पूनम शर्मा ने कहा – “पहली बार पूरे परिवार को रामलला जी के दर्शन का अवसर मिला, यह अनुभव बहुत ही दिव्य और शांतिदायक रहा.”
पूनम शर्मा ने अयोध्या में बनी सरकारी व्यवस्थाओं की भी तारीफ की और कहा कि योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं.
इस दौरान करण शर्मा के साथ उनकी मां, बहन ऋतिका शर्मा और अन्य परिजन भी मौजूद रहे. परिवार ने अयोध्या में हुए भव्य बदलाव और विकास कार्यों की खुलकर सराहना की.
श्रद्धा और आस्था से ओतप्रोत इस यात्रा में स्टार क्रिकेटर करण शर्मा का परिवार पूरी तरह रामभक्ति और हनुमान भक्ति में लीन नजर आया.