भारतीय क्रिकेट टीम की 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो युवराज सिंह को कोई भी देश कभी नहीं भूल सकता. वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज ने बल्ले और गेंद, दोनों से इंडियन टीम के वर्ल्ड कैप कैम्पेन को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया था. एक तरफ वो जहां ग्राउंड पर पूरी जान लगा रहे थे, वहीं उनका शरीर एक अलग जंग लड़ रहा था.
वर्ल्ड कप जीत के बाद युवराज को कैंसर होने की बात सामने आई. जैसे वो क्रिकेट के मैदान में दूसरे देशों को हराने में भारत के हीरो रहे थे, वैसे ही रियल लाइफ में उन्होंने कैंसर को भी हराया. भारतीय क्रिकेट के सबसे आइकॉनिक लेफ्ट हैंडर खिलाड़ियों में से एक, युवराज की कहानी को सिनेमा के पर्दे पर देखने की ख्वाहिश देश भर के क्रिकेट प्रेमी करते रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए अब एक बहुत बड़ी खबर है. युवराज सिंह की लाइफ पर अब एक बॉलीवुड फिल्म बनने जा रही है.
युवराज की लाइफ पर अनाउंस हुई बायोपिक
बड़ी प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने, रवि भागचंदका के साथ मिलकर युवराज सिंह की बायोपिक अनाउंस की है. ‘एनिमल’, ‘कबीर सिंह’ और ‘तानाजी’ जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर भूषण ने बताया कि वो युवराज पर बायोपिक को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं.
उन्होंने कहा, ‘युवराज सिंह का जीवन पैशन, दृढ निश्चय और उत्साह का एक एंगेजिंग नैरेटिव है. एक प्रॉमिसिंग हीरो से क्रिकेटिंग हीरो और फिर रियल लाइफ हीरो बननेकी उनकी कहानी बहुत इंस्पायरिंग है. एक ऐसी कहानी, जो देखी-सुनी जानी चाहिए, उसे बड़े पर्दे पर लाने के लिए और उनकी असाधारण अचीवमेंट्स को सेलिब्रेट करने के लिए मैं बहुत थ्रिल्ड हूं.’
अपनी बायोपिक को लेकर युवराज ने कही ये बात
युवराज ने अपनी बायोपिक बनने को लेकर कहा, ‘मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि भूषण जी और रवि द्वारा मेरी कहानी दुनियाभर में लाखों फैन्स को दिखाई जाएगी. क्रिकेट मेरा सबसे बड़ा प्यार रहा है और हर उतार चढ़ाव के दौरान मेरी ताकत का सोर्स रहा है. मैं आशा करता हूं कि ये फिल्म लोगों को उनके जीवन के चैलेंज से उबरने और कभी न टूटने वाले पैशन के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए इंस्पायर करेगी.’
बता दें, युवराज सिंह की बायोपिक को-प्रोड्यूस कर रहे रवि भागचंदका ने क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर पर ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ बनाई है. वो अभी आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ पर काम कर रहे हैं. युवराज सिंह की बायोपिक उनका दूसरा प्रोजेक्ट होगा, जो एक क्रिकेटर की कहानी लेकर आएगा.
रवि ने युवराज के साथ अपने कनेक्शन को लेकर कहा, ‘युवराज कई सालों से अच्छे दोस्त रहे हैं. मुझे बहुत सम्मान महसूस हो रहा है कि उन्होंने अपने अद्भुत क्रिकेटिंग सफर को एक सिनेमेटिक एक्सपीरियंस में बदलने के लिए हमपर भरोसा दिखाया. युवी सिर्फ एक वर्ल्ड चैंपियन नहीं हैं, लेकिन हर तरह से एक सच्चे लेजेंड हैं.’ मेकर्स ने अभी युवराज की बायोपिक के लिए कास्ट और क्रू नहीं अनाउंस किया है. ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में युवराज का किरदार कौन निभाएगा.