रायपुर : प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है. जहां एक ही दिन में दो लोगों की हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभांठा इलाके की है. जहां देर रात तीन आरोपियों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां देर रात 3 बजे एक युवक ने दम तोड़ दिया, तो वहीं दूसरे युवक की सुबह 7 बजे मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अज्ञात आरोपी फरार हो गए.
आपको बता दें कि देर रात अज्ञात आरोपियों और युवकों के बीच कुछ बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद अज्ञात आरोपियों ने दोनों युवक पर चाकू से हमला कर दिया. आनन फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों युवक की मौत हो गई. मृतक युवकों को नाम कृष्णा यादव और सचिन बडोले है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस से मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है.