Vayam Bharat

मर्दों से बनाता संबंध, फिर करता मर्डर, लाश के पैर छूकर माफी भी मांगता… पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल किलर

पंजाब के रोपड़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया हैं. उसने 10 से ज्यादा हत्याएं की हैं, उसने खुद इन वारदातों को कुबूल किया है. आरोपी समलैंगिक है. वह सडकों पर घूमने वाले लोगों को अपना शिकार बनाता था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले वह युवक से शारीरिक संबंध बनाता था. इसके बाद वह उन्हें लूट लेता था और फिर उनकी हत्या कर देता था. इतना ही नहीं जब उसे हत्या का पछतावा होता तो वह लाश के पैर छूकर उससे माफी मांगता था.

Advertisement

आरोपी नशे का आदी है. वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं. उसके गलत शौक के करण उसे परिवार ने घर से निकाल दिया था. बीते दिनों रोपड़ जिले में तीन हत्याओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी. इसके खुलासे के लिए पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई थी. पुलिस ने आरोपी राम सरूप उर्फ सोढ़ी को गिरफ्तार किया. उसके द्वारा ही तीनों वारदातों को अंजाम दिया गया था. पुलिस पूछताछ में आरोपी राम सरूप ने और भी वारदातों को कुबूल लिया है.

तीन हत्याओं के बाद पकड़ा आरोपी

रोपड़ के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी राम सरूप उर्फ सोढ़ी ने कीरतपुर साहिब के नजदीक मौड़ा टोल प्लाजा के पास वारदात को अंजाम दिया था. रोपड़ जिले में तीन हत्या की वारदातें पुलिस के लिए चिंता का कारण बन गई थीं. राम सरूप को गिरफ्तार करते ही तीनों वारदातों को ट्रेस कर लिया गया और पूछताछ में आरोपी ने 10 से ज्यादा लोगों की हत्या करने की बात कबूल की है.

लाश के छूता था पैर

एसएसपी ने बताया कि आरोपी रोपड़, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों में वारदातों को अंजाम देता था. आरोपी सोढ़ी ने बताया कि मृतक हरप्रीत उर्फ सन्नी के उसके साथ पहले से संबंध थे. उसने पैसे देने से इनकार कर दिया. दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसने हरप्रीत की हत्या कर दी. इसी तरह उसने सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी नशे का आदी है, जिसके चलते दो साल पहले उसके परिवार वालों ने उसे घर से निकाल दिया था. आरोपी शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं. आरोपी ने बताया कि हत्या के करने के बाद जब उसे पछतावा होता तो वह शव के पैर छूता था.

Advertisements