पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग संपन्न एसपी ने थाना प्रभारी को दिए निर्देश 

सीधी : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग संपन्न हुई है इस दौरान सीधी एसपी वहां पर मौजूद रहे हैं उनके द्वारा विभिन्न अपराधों की समीक्षा करते हुए जिले के थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

 

दरअसल सीधी एसपी के द्वारा मासिक अपराध की समीक्षा करते हुए जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी को निर्देशित किया कि थाना परिसर में आने वाले सभी लोगों को सुविधा दी जाए लोगों के साथ दुर्व्यवहार न किया जाए साथ ही गंभीर अपराधों को ध्यान में रखते हुए.

 

आरोपियों पर गंभीरता से कार्यवाही की जाए एवं महिला संबंधित अपराधों को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की जाए इस दौरान सीधी जिले के समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे एवं सभी डीएसपी मौजूद रहे हैं सीधी एसपी के द्वारा कहा गया है कि यदि किसी भी व्यक्ति को असुविधा हुई और अधिकारियों की लापरवाही सामने आएगी तो कार्यवाही की जाएगी.

 

साथ ही सीधी एसपी के द्वारा सभी थाना प्रभारी को यह भी कहा गया है कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को भी गंभीरता से लें और लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लोगों की समस्याओं का निराकरण करें ताकि जनता परेशान ना हो.

Advertisements