ओडिशा के कटक में बुधवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद योजना के तहत वह खुद का गला भी काटने जा रहा था लेकिन उस बचा लिया गया. पुलिस ने बताया कि शख्स के समय रहते उसके पड़ोसियों ने पकड़कर रोक लिया.
उन्होंने बताया कि यह घटना दोपहर में लालबाग पुलिस थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर साही में हुई. लगभग 30 की उम्र के बिस्वजीत मल्लिक और बिष्णुप्रिया मल्लिक ने कई साल डेटिंग करने के बाद 2019 में शादी कर ली थी. उनकी एक चार साल की बेटी भी थी. लेकिन शादी के बाद से ही उनका रिश्ता शुरू से ही उतार-चढ़ाव वाला था.
बिस्वजीत एक लोकल बिजनेसमैन था, जबकि बिष्णुप्रिया ओडिशा पुलिस की क्राइम ब्रांच के साइबर सेल में तैनात एक कांस्टेबल थी. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पीके राउत ने बताया, ‘बुधवार दोपहर में एक मामूली मुद्दे पर दोनों की लड़ाई शुरू हो गई. इसी दौरान गुस्से में आकर बिस्वजीत ने रसोई के चाकू से बिष्णुप्रिया पर बार-बार वार किए. अत्यधिक खून बहने के बाद, बिष्णुप्रिया की मौके पर ही मौत हो गई.’
उन्होंने कहा, ‘इसके बाद घबराए विश्वजीत ने उसी चाकू से अपना गला काटने की कोशिश की. हालांकि, पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर उसे रोक लिया.’ पुलिस ने बिस्वजीत को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मामला दर्ज किया और उसकी पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उनके परिवार ने पुलिस को बताया कि वे दोनों अलग होने और तलाक लेने की योजना बना रहे थे.