Vayam Bharat

ओडिशा: निर्दलीय विधायक हिमांशु शेखर साहू पर हमला, कार से तोड़फोड़-लूटी सोने की चेन

ओडिशा में निर्दलीय विधायक हिमांशु शेखर साहू पर बदमाशों ने हमला कर दिया, निर्दलीय विधायक साहू ने आरोप लगाया है कि बुधवार शाम जाजपुर जिले में बदमाशों ने उन पर हमला किया. जाजपुर जिले के धर्मशाला से विधायक शेखर ने आरोप लगाया कि यह हमला बुद्ध नदी पुल के पास किया गया. जाजपुर जिले के धर्मशाला से विधायक शेखर ने आरोप लगाया कि यह हमला बुद्ध नदी पुल के पास किया गया. हमलावरों ने उनकी कार में भी तोड़फोड़ की और उनकी सोने की चेन लूट ली है, इस हमले के बाद जनप्रतनिधियों की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

Advertisement

विधायक के अनुसार, हमला उस समय हुआ जब वह जाजपुर टाउन में जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में एक जरूरी बैठक के लिए जा रहे थे. स्थानीय लोगों द्वारा हो रहे चक्काजाम में उनकी कार फंस गई. इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने कार पर हमला कर दिया.हमलावर अपने साथ हथियार भी लिए हुए थे. इस हमले में विधायक और उनके सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की गई.

ओडिशा में क्राइम लगातार बढता जा रहा है. विधायक पर हुए हमले के संबंध में एसपी श्रीमाल ने जनता को आश्वासन दिया कि हमले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, हम जन प्रतिनिधियों के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे.

बीजद नेता ने की कार्रवाई की मांग

निर्दलीय विधायक हिमांशु शेखर साहू विधायक पर हुए हमले की जाजपुर विधायक और बीजद नेता प्रणब प्रकाश दास निंदा की है. इसके साथ ही अधिकारियों से जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.दास ने एक बयान में कहा बीजद हिंसा का समर्थन नहीं करता है. मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए जाजपुर एसपी और डीएसपी से बात की है कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए. दास ने अपने भाई पर लग रहे आरोपो को लेकर कहा कि अगर मेरा भाई इस घटना में शामिल है तो वह पुलिस सटेशन जाकर जांच में पूरा सहयोग करेगा.

Advertisements