पत्नी को भेजा बाजार, फिर 2 मासूम बेटियों को उतार दिया मौत के घाट, खुद भी फंदे से झूला

प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर से दो बच्ची और उसके पिता का शव बरामद हुआ है. दोनों मासूम की धारदार हथियार से हत्या की गई है. वहीं पिता का शव फंदे से झूलता मिला है. इस मंजर को देख लोगों की आंखे फटी रह गई.

Advertisement

धूमनगंज में एक पिता ने अपनी दो छोटी बच्चियों को किसी धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर कर ली. घटना को अंजाम देने से पहले पिता पहले कमरे को अंदर से बंद कर लिया था. उसके बाद वारदात को अंजाम देकर खुद फांसी लगाकर अपने जीवन की लीला को समाप्त कर ली.

मृतकों की पहचान मनीष और उनकी दोनों बेटी नैंसी और खुशबू के रूप में हुई है. घटना को अंजाम देने से पहले मनीष ने अपनी पत्नी को बाजार भेज दिया था. उसने अपने घर से कुछ दूरी पर चाय थी और खीरा खाया. इसके बाद पत्नी को बाजार भेज दिया. फिर घटना को अंजाम दिया.

घटना की गंभीरता से देखते हुए मौके पर असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर एन कोलांची और डीसीपी भूकर सहित प्रयागराज धूमनगंज थाने के अमरनाथ राय भी पहुंचे. घटना की जांच को लेकर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया.

पुलिस कमिश्नर कोलांची ने बताया कि तीन लोगों की डेड बॉडी एक कमरे में मिली है. दो बच्चियों नैंसी और खुशबू की लाश खून से लथपथ थी. वहीं बच्चियों के पिता मनीष की बॉडी फंदे से लटकी मिली. घटना की तफ्तीश जारी है. ऐसा प्रतीत होता है कि पिता ने पहले दोनों बच्चियों को मारा, फिर खुद भी फांसी लगा ली.

Advertisements