GPM में अपराध समीक्षा बैठक, SP ने दिए साइबर क्राइम और ट्रैफिक सुधार के कड़े निर्देश

GPM : पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली. बैठक में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने एवं साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.

यातायात सुधार हेतु निर्देश:

– जिले में अक्सर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण कर दुर्घटनाजन्य स्थानों की पहचान की जाए.
– वाहनों की गति नियंत्रण हेतु बोर्ड एवं स्टॉपर लगाए जाएं.
– सभी थाना प्रभारी गांवों के हाट-बाजारों में यातायात जागरूकता अभियान चलाएं, जिससे ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी जा सके.

साइबर अपराध रोकथाम को लेकर दिशा-निर्देश:

– साइबर फ्रॉड एवं ऑनलाइन ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
– जन-जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को साइबर अपराधों के नए तरीकों से सतर्क किया जाए.

थानों में लंबित अपराधों की समीक्षा:

– गंभीर अपराधों में समय पर अभियोग पत्र (चार्जशीट) न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए गए।
– लंबित मर्ग एवं शिकायतों का निराकरण एक सप्ताह के भीतर करने का आदेश दिया गया।
– सभी थाना प्रभारी नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाएं.

बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने एवं अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

 

Advertisements
Advertisement