Vayam Bharat

जालोर: थैली में अपनी कटी नाक लेकर अस्पताल पहुंची महिला, संपत्ति विवाद में हुआ था हमला

राजस्थान के जालोर जिले के मोकणी गांव में एक प्लॉट विवाद के चलते रिश्तों का खून हो गया. 40 वर्षीय कुकीदेवी पत्नी लाखाराम की नाक उनके भतीजे और अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर चाकू से काट दी. घायल महिला को गंभीर हालत में पाली के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया.

Advertisement

यह घटना मंगलवार को हुई, जब कुकीदेवी अपनी भाभी और बेटे के साथ विवादित भूखंड पर गई थीं. इसी दौरान विवाद बढ़ने पर रिश्ते में लगने वाले भतीजे ओमप्रकाश और अन्य ने उन पर हमला कर दिया. विवाद के दौरान ओमप्रकाश ने चाकू से कुकीदेवी की नाक काट दी.

जोधपुर में होगी नाक की सर्जरी

पाली के बांगड़ अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि महिला की नाक को वापस जोड़ने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता है. डॉक्टर जुगल माहेश्वरी ने कहा कि महिला की नाक काफी हद तक कट चुकी है और इसे जोड़ने के लिए जोधपुर के प्लास्टिक सर्जन की मदद ली जाएगी.

जानकारी के मुताबिक पीड़िता का मोकणी गांव में ससुराल है. पिछले कुछ समय से उसका पीहर में विवाद च रहा है. मंगलवार दोपहर प्लॉट को लेकर उसका भतीजे के साथ विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट  हो गई. आरोप है कि भतीजे ने अपने अन्य रिश्तेदारों  की मदद से कूकीदेवी की नाक काट दी. घायल कूकीदेवी को इलाज के अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे प्लास्टिक के जोधपुर रेफर कर दिया गया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पीड़ित महिला के भाई हीकाराम भील ने स्थानीय थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी भतीजे और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि प्लास्टिक सर्जरी से महिला की नाक को जोड़ा जाएगा.

Advertisements