उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया गया. आरोपियों ने शिक्षक दंपति के साथ उनके दो मासूम बच्चों को भी गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया. इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
अमेठी के पुलिस अधीक्षक (SP) अनूप सिंह ने बताया कि यह वारदात अमेठी के शिवरतनगंज थाना इलाके की है. जहां अहोरवा भवानी चौराहे के पास एक किराए के मकान में सुनील कुमार भारतीय अपनी पत्नी पूनम और दो बच्चों के साथ रहते थे. वह कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे.
एसपी अनूप सिंह ने बताया कि शिक्षक पति-पत्नी और दो बच्चियों की गोली मारकर हत्या की गई है. अज्ञात हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया है. ये परिवार रायबरेली का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त को इस परिवार ने एससी/एसटी एक्ट में एक मुकदमा भी दर्ज कराया था.
#WATCH | Uttar Pradesh: Anoop Kumar Singh, SP Amethi says, " Under the Shivratan Ganj PS area, in Ahorwa Bhwani, some unknown miscreant fired at a man, his wife and two children. Police reached the spot and all 4 of them were taken to the hospital. All were declared dead by… pic.twitter.com/Q4NQAzi2CY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 3, 2024
पुलिस उस मामले की तफ्तीश भी कर रही है और जिनके ख़िलाफ मुक़दमा दर्ज कराया गया था उनकी कुंडली भी खंगाल रही है. मरने वालों में पति-पत्नी के अलावा चार साल की बेटी लाडो और दो साल की बेटी सृष्टि शामिल है. सुनील 2020 में शिक्षक बने थे. इससे पहले वह उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात थे.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर जा पहुंची. छानबीन और जांच पड़ताल के दौरान अभी तक इस वारदात का मकसद और वजह सामने नहीं आ सकी है.
Amethi, Uttar Pradesh: Four members of a family were brutally shot dead by unknown assailants in Amethi. The victims, including a husband, wife, and their two young children, were attacked in their rented home. The perpetrators fled the scene after the horrific incident, leaving… pic.twitter.com/JbE5T3F4SV
— IANS (@ians_india) October 3, 2024
सीएम योगी ने किया ट्वीट
इस मामले पर सीएम योगी ने भी ट्विट किया है. उन्होंने लिखा कि इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई होगी.
आज जनपद अमेठी में हुई घटना घोर निंदनीय और अक्षम्य है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। दुःख की इस घड़ी में @UPGovt पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई होगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 3, 2024
पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में लूटपाट नहीं दिखाई दी है. अभी तक यह पता चला है कि 18 अगस्त को इनके द्वारा चंदन वर्मा नाम के एक शख्स के खिलाफ मुकदमा लिखवाया गया था. उस बिंदु पर भी जांच की जा रही है.
अयोध्या रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) प्रवीण कुमार खुद मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस इस मामले में पारिवारिक रंजिश के साथ-साथ हर पहलू के तहत तहकीकात कर रही है. पुलिस का कहना है कि यह हत्याकांड लूटपाट के इरादे से नहीं किया गया. जल्द इस मामले का खुलासा किया जाएगा.