सीधी में अपराध पर लगाम: निगरानी गुंडों की परेड कराकर पुलिस ने दिखाई सख्ती 

सीधी : जिले में निगरानी गुंडा बदमाशों की परेड कराई गई है कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में कोतवाली थाना परिसर में यह परेड आज कराई गई है जिसमें सभी बदमाशों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं और आचरण में सुधार लाने के लिए कहा गया है.

 

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है जहां कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है की सीधी जिले के कोतवाली थाना परिसर में आज गुरुवार के दिन निगरानी गुंडा बदमाशों की परेड कराई गई है और दिनचर्या जानते हुए भविष्य में अपराध न करने हेतु सभी को हिदायत दी गई है सीधी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र कुमार वर्मा के निर्देशानुसार आज यह परेड करते हुए सभी को निर्देशित किया गया है.

कोतवाली थाना प्रभारी के द्वारा यह भी बताया गया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में सभी प्रकार की शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज सभी बदमाशों को बुलाकर आवश्यक निर्देश दिए गए और व्यवस्था दुरुस्त बनाने के लिए कहा गया है उनके द्वारा कहा गया कि सभी प्रकार की व्यवस्था जिले में दुरुस्त बनाई जाए ताकि जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

Advertisements
Advertisement