उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक शख्स को पांच साल की भतीजी के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था. पीड़ित के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) घनश्याम ने बताया कि आरोपी का नाम श्रवण कुमार है. वो शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को अपनी मोटरसाइकिल से नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस की एक टीम ने हरदत्त नगर गिरंट इलाके में देवरा नहर पुल के पास आरोपी को रोका तो उसने टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी आरोपी पर जवाबी फायरिंग कर दी.
इस गोलीबारी में आरोपी के पैर में गोली लग गई और वो अपनी मोटरसाइकिल से गिर गया. पुलिस टीम ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल, कारतूस, एक मोबाइल जब्त किया है. उसकी बाइक भी सीज कर दी गई है. आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना शनिवार को तब सामने आई जब लड़की के माता-पिता ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई.
उन्होंने पुलिस को बताया कि ये घटना शुक्रवार को हुई जब लड़की स्कूल गई थी. आरोपी उसे आंगनवाड़ी के पीछे ले गया. उसके साथ बलात्कार किया. कुछ देर बाद में कर्मचारियों ने पीड़ित लड़की को घायल हालत में देखा और उसके परिजनों को सूचित किया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बीएनस और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया.
बताते चलें कि इसी साल फरवरी में श्रावस्ती जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक वारदात सामने आई थी. यहां एक नाबालिग बच्ची के साथ उसके ताऊ ने रेप किया था. उसने बच्ची को घर बुलाकर शराब के नशे में इस घिनौने काम को अंजाम दिया. इसके बाद फरार हो गया. बच्ची के परिजनों को जब इस घटना का पता चला तो उन्होंने तुंरत ही स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया और घटना के कुछ ही घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि चार वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. गांव के एक घर में मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था. गांव की सभी महिलाएं उसी में व्यस्त थीं. इसी दौरान आरोपी ने अपनी भतीजी के साथ गंदा काम किया. इस घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए थे.