उदयपुर: शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, प्रतापनगर थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के सख्त निर्देश पर अमल में लाई गई, जिसकी मॉनिटरिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और वृताधिकारी (नगर पूर्व) छगन पुरोहित ने की.
थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने इस महत्वपूर्ण सफलता को अंजाम दिया. यह मामला 12 सितंबर 2025 का है, जब दीपक पिता नाथुलाल गाडोलिया लौहार (उम्र 28 वर्ष, निवासी आपणी ढाणी, रैन बसेरा के पास) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. प्रार्थी ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे उनके पिताजी नाथुलाल जी अपने घर पर भट्टी पर लोहारी का काम कर रहे थे. उसी समय राम चन्द्र गाडोलिया लोहार पिता प्रताप जी और उनके साथी, जान से मारने की नियत से उनके पिताजी पर हमला कर दिया. इस हमले में नाथुलाल जी को गंभीर चोटें आईं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना प्रतापनगर में तुरंत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें सज्ज्न सिंह (हैड कानि.), सांवताराम (कानि.) और कुलदिप (कानि.) शामिल थे.
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों नामजद अभियुक्तों की पहचान की और उन्हें धर-दबोचा. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में:
- सुरेश गाडीया लौहार उर्फ काकु पिता रामचन्द्र चौहान
- सुनिल कुमार लौहार उर्फ धुना पिता रामचन्द्र लौहार
- रंजित चौहान उर्फ रणजीत पिता पप्पु
- करण चौहान पिता श्यामलाल
(सभी निवासी प्रतापनगर रैन बसैरा आपणी ढाणी) शामिल हैं.
गिरफ्तारी के बाद सभी अभियुक्तों से गहन पूछताछ की गई. पुलिस द्वारा अनुसंधान पूर्ण कर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय के आदेश पर सभी अभियुक्तगणों को न्यायिक अभिरक्षा (Judicial Custody) में भेज दिया गया है. पुलिस की इस तत्परता और सक्रियता से अपराधियों पर लगाम लगी है, जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है.