सुपौल: दिन-दहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एनएच 327 ई पर थाना क्षेत्र के जागुर आइटीआइ कालेज से आगे मोड़ के समीप दो बाइक सवार कुल पांच अपराधियों बकरी व्यवसायी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर 54 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है.
घटना मंगलवार की दोपहर 1 हुई. गंभीर रूप से जख्मी बकरी व्यवसायी को राहगीरों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. घटना के संबंध में जख्मी बकरी व्यवसायी पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया मिलिक वार्ड 13 निवासी मु. इदरीश के 40 वर्षीय पुत्र मु. ज़वारुद्दीन ने बताया कि वह त्रिवेणीगंज बाजार के मेला ग्राउंड स्थित मवेशी हाट में आटो से बकरी बेच कर वापस मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे.
इसी दौरान थाना क्षेत्र के जागुर स्थित आइटीआइ और मिक्चर प्लांट के बीच में पुल से आगे मोड़ के पास एनएच 327ई पर बिना नंबर की पल्सर और अपाची बाइक सवार हथियार से लैस पांच अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका और उनसे 54 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया. विरोध करने पर बंदूक के बट और रड से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी ने बताया कि घटना में शामिल सभी अपराधी त्रिवेणीगंज की ओर से ही आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद वापस उधर ही भाग निकले.
घटना की सूचना पर एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत और पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और जख्मी व्यवसायी से घटना के संबंध में जानकारी ली. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार 50 से 55 हजार रुपये के बीच लूट की बात सामने आ रही है. घटना में दो मोटर साइकिल पर पांच अपराधियों के शामिल होने की बात बताई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.